Ram Ji Ke Bhajan Lyrics: राम आएंगे तो, आंगना सजाऊंगी, भये प्रगट कृपाला दीन दयाला; यहां देखें भगवान श्री राम के भजन संग्रह
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी
राम आएँगे तो आंगना सजाऊँगी
दिप जलाके दिवाली मनाऊँगी
मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी
माखन मिश्री मैं राम को खिलाऊंगी
प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएँगे
Ram ke bhajan sangrah
राम जी आएंगे भजन सुनने के कई फायदे होते हैं। यह भजन सुनने से मन को शांति मिलती है और तनाव कम होता है। भजन से भगवान राम के प्रति भक्ति और श्रद्धा बढ़ती है, जिससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। राम जी के भजन सुनने से हमारे अंदर सकारात्मक सोच और सच्चाई का विकास होता है। यह भजन हमारे मन को आनंदित करते हैं और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, राम जी के भजन सुनने से परिवार में प्रेम और सद्भावना बढ़ती है, जिससे रिश्तों में मिठास आती है।
रामजी के और भजन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-
Ram aayenge bhajan ka video sunee yaha – Click Here